L&T Tech Q4 result: एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) ने 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 309.6 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि पिछली तिमाही में 303.6 करोड़ रुपये पर रहा था। इसी तरह चौथी तिमाही में कंपनी की आय तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2096.2 करोड़ रुपये पर रही है। जो कि पिछली तिमाही में 2048.6 करोड़ रुपये पर रही थी। इस अवधि में कंपनी की डॉलर में होने वाली आय 25.5 करोड़ डॉलर पर रही है। जिसके 25.4 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान था।
31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज की डॉलर में होने वाली कमाई में तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि कॉन्सटेंट करेंसी के आधार पर इसमें 2.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश का भी ऐलान किया है।
चौथी तिमाही में एल एंड टी टेक्नोलॉजी का EBIT तिमाही आधार पर 382.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 392.7 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि एबिट मार्जिन बिना किसी बदलाव के 18.7 फीसदी पर बरकरार रहा है।
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी को कुल 7 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले
L&T Technology Services के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चड्ढा ने कहा है कि चौथी तिमाही में कंपनी के 5 में से 4 सेगमेंट में तिमाही आधार पर 4 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। इस ग्रोथ में मेडिकल और प्लांट इंजीनियरिंग सेगमेंट ने लीडिंग भूमिका निभाई है। कंपनी को चौथी तिमाही में करीब बड़े सौदे मिले हैं। इस अवधि में कंपनी को 4 करोड़ डॉलर से ज्यादा के वैल्यू वाला एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जबकि एक करोड़ डॉलर से ज्यादा वैल्यू वाले 3 नए ऑर्डर मिले हैं। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी को कुल 7 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले हैं।
अरुणा सुंदरराजन 5 साल के लिए इंडीपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त
इस बीच कंपनी के बोर्ड ने अरुणा सुंदरराजन (Aruna Sundararajan) को 5 साल के लिए इंडीपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वहीं अलिंद सक्सेना को कंपनी के बोर्ड ने 3 साल के लिए होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां 26 अप्रैल से लागू होंगी।