5% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट

0

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (The News Air): इंडस्ट्रीज के लिए प्लास्टिक के पार्ट्स बनाने वाली प्रीमियम प्लास्ट के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 49 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 51.45 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Premium Plast Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 48.90 रुपये (Premium Plast Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 0.20 फीसदी मुनाफे में हैं।

Premium Plast IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

प्रीमियम प्लास्ट का ₹26.20 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 13.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 7.32 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 45.23 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.42 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 53.46 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा मैनिफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार और मशीनरी की खरीदारी, रूफटॉप ग्रिड सोलर पावर प्लांट के सेटअप, कर्ज चुकाने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

Premium Plast के बारे में

वर्ष 1995 में बनी प्रीमियम प्लास्ट कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को प्लास्टिक के पार्ट्स सप्लाई करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव पार्ट्स, इंडस्ट्रियल प्लास्टिक पार्ट्स और पैकेजिंग कंपोनेंट्स हैं। इसके तीन मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जिसमें से दो तो मध्य प्रदेश के पीतमपुर में हैं और एक महाराष्ट्र के वसई में है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 77.7 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 1.59 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 4.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 22 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 46.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 1.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 12.13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments