Love Rashifal 23 July 2024: लव लाइफ में इन 5 राशि वालों का बढ़ेगा तनाव,

0
rashifal

23 जुलाई 2024 का लव राशिफल: कर्क राशि वालों के दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक मामलों को लेकर परेशानियां बढ़ सकती है. प्रेम संबंधों में परस्पर एक दूसरे के साथ मध्य मतभेद बढ़ सकते हैं. कन्या राशि वालों का माता से वस्त्र एवं उपहार मिलने से मन बहुत प्रसन्न रहेगा. परिवार में कोई ऐसी शुभ घटना घट सकती है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. मकर राशि वालों के प्रेम संबंधों में पीछे से चले जा रहे मतभेद कम होंगे. अधिक भावुकता से बचें. परस्पर एक दूसरे के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा.

मेष (Aries)

आज कोई परिज़न आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर सकता है. किसी से आपको अत्यधिक अपेक्षा रखने से बचना होगा. भावनात्मक कम बनावटी पर अधिक दिखेगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का आपके प्रति विशेष लगाव एवं प्रेम बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में किसी अभिन्न मित्र से आपको भावनात्मक सपोर्ट मिलेगा. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य के प्रति प्रशंसा एवं सम्मान प्राप्त होगा.

उपाय :- आज गणेश जी की आराधना करें. सात प्रकार का अनाज पक्षियों को खिलाएं.

वृषभ (Taurus)

आज किसी विपरीत लिंग साथी के प्रति विशेष आकर्षण एवं प्रेम का भाव मन में बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी सरल एवं ईमानदार कार्य शैली और मधुर व्यक्तित्व का ऐसा आकर्षण रहेगा कि लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास एवं भरोसा बढ़ेगा. अविवाहित लोगों को विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता पड़ेगी. परिवार में आपके त्याग एवं जिम्मेदारियां के निर्भर होने को लेकर सभी परिजन आपकी प्रति श्रद्धा अवनत रहेंगे .

उपाय :- आज हनुमान जी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाएं.

मिथुन (Gemini)

आज प्रेम संबंधों में जोखिम लेना पड़ सकता है. अतः अपने मान सम्मान एवं शारीरिक स्वास्थ्य की को दृष्टिगत रखकर इस संबंध में कोई जोखिम उठाएं. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन में आया तनाव आपसी बात करने से हल होगा. राजनीति में किसी विशेष व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपके प्रति परिजनों का लगाव बढ़ेगा.

उपाय :- आप खादिर, आक, पीपल , वृक्ष लगाए और उन्हें पोषित करें.

कर्क (Cancer)

आज दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक मामलों को लेकर परेशानियां बढ़ सकती है. प्रेम संबंधों में परस्पर एक दूसरे के साथ मध्य मतभेद बढ़ सकते हैं. जिससे विश्वास में कमी हो सकती है. प्रेम संबंधों में संदेहास्पद स्थिति से बचें. परस्पर एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावनाओं को बनाए रखने की कोशिश करें. परिवार में अकारण वाद विवाद हो सकता है. आप अपनी कटु वाणी एवं क्रोध पर संयम रखें.

उपाय :- शिवजी पर जल चढ़ाएं. शिव जी का अभिषेक करें.

सिंह (Leo)

आज प्रेम संबंध में चले आ रही गतिरोध सुलझाने की संभावना रहेगी. क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. दांपत्य जीवन में घरेलू वातावरण में शांति में बनाने की कोशिश करें. साथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. माता-पिता से भेंट हो सकती है. किसी अभिन्न मित्र से शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना होगी. लोग आपसे प्रेरित, आकर्षित होंगे.

उपाय :- आज बहन, बुआ, मौसी से आशीर्वाद प्राप्त करें.

कन्या (Virgo)

आज प्रेम विवाह की अभिलाषा पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में किसी साथी से निकटता बढ़ेगी. माता से वस्त्र एवं उपहार मिलने से मन बहुत प्रसन्न रहेगा. परिवार में कोई ऐसी शुभ घटना घट सकती है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. दांपत्य जीवन में आया तनाव दूर होने से मन में शांति का अनुभव करेंगे. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी तीर्थ यात्रा पर परिवार के साथ जाने का कार्यक्रम बनेगा.

उपाय :- माता दुर्गा की पूजा करें. हलवे और चने का भोग लगाएं.

तुला (Libra)

आज प्रेम संबंधों के क्षेत्र में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने धैर्य को बनाए रखें. प्रेम संबंध में तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव बढ़ सकता है. दांपत्य जीवन में सुख सहयोग में कमी का आभास होगा. एक दूसरे की आवश्यकता को समझने का प्रयास करें. माता-पिता से अकारण अनबन हो सकती है. किसी पुराने मित्र से दूर जाना पड़ सकता है. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है.

उपाय :- आज घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं. गणेश जी के मंत्र का पाठ करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज प्रेम संबंध में भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. तनाव से बचने की कोशिश करें. संयम रखें. कार्यक्षेत्र में किसी साथी से कोई सुखद समाचार मिलेगा. किसी अभिन्न मित्र से सहयोग, सानिध्य पाकर अभिभूत हो जाएंगे. माता-पिता की सेवा करें. भाई बहनों से आत्मीयता बढ़ेगी. सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी.

उपाय :- बृहस्पति यंत्र की हल्दी से पांच बार पूजा करें.

धनु (Sagittarius)

आज पारिवारिक संबंधों में आया तनाव दूर होगा. आपसी प्रेम एवं विश्वास में वृद्धि होगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट होगी. राजनीतिक क्षेत्र में जनता का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होने से मनोबल बढ़ेगा. किसी अभिन्न मित्र से शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.

उपाय :- सूर्य भगवान को प्रतिदिन जल चढ़ाएं.

मकर (Capricorn)

आज प्रेम संबंधों में पीछे से चले जा रहे मतभेद कम होंगे. अधिक भावुकता से बचें. परस्पर एक दूसरे के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा. भावनात्मक लगाव में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. बच्चों की पढ़ाई के संबंध में बातचीत करनी पड़ सकती है. सामाजिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट कर अत्यंत प्रसन्नता होगी. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा.

उपाय :- आज माता बगलामुखी की पूजा आराधना करें.

कुंभ (Aquarius)

आज प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. किसी साथी से विशेष सहयोग एवं साथ प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में आपस में एक दूसरे के प्रति विशेष आकर्षण का भाव रहेगा. अपने जीवनसाथी पर गर्व होगा. समाज में आपके जीवनसाथी की सुंदरता एवं आकर्षक व्यक्तित्व होने के कारण सभी ओर उनकी चर्चा होगी. जिससे आपको अपार प्रसन्नता होगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा.

उपाय :- आज किसी से धोखा जालसाजी न करें.

मीन (Pisces)

आज नए दोस्तों के संग गीत संगीत मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. आप गृहस्थ जीवन संबंधी बातों को नए दोस्तों को बताने से बचें. प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. जिससे आपको प्रसन्नता होगी. आप संबंधों में धन कम भावनाओं को अधिक महत्व देंगे. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.

उपाय :- बकुल का वृक्ष लगाए और पोषित करें.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments