अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर शहर में सीतो रोड पर गुरुवार रात 3 युवकों ने एक होटल संचालक को पीटा। आरोपी उससे 9 हजार कैश भी छीनकर ले गए। वहीं हमलावरों को देखकर पीड़ित का बेटा भाग गया। युवकों ने बुजुर्ग को लाठियों से पीटा और घायल हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस को लूटपाट मारपीट की शिकायत दी गई है।
पिता-पुत्र बाइक पर घर जा रहे थे
पुलिस को दी शिकायत में उपचाराधीन पाल सिंह पुत्र श्रीराम निवासी सुखचैन ने बताया कि गुरुवार रात वह सीतो रोड स्थित अपने होटल को बंद करके बेटे हिम्मत के साथ बाइक पर घर जा रहा था। रास्ते में एक बाइक पर 3 युवक मिले, जो नशे में थे। उन्होंने अपनी बाइक अड़ाकर उनकी बाइक रुकवाई और मारपीट करने लगे।
नीचे गिराकर लाठियों से पीटा गया
इस दौरान हमलावरों को देखकर हिम्मत भाग गया। पाल सिंह ने बताया कि तीनों युवकों ने उस पर लाठियों से हमला करते हुए उससे 9 हजार की नकदी छीन ली और अपनी बाइक पर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस से कार्रवाई करने की अपील है।