जम्मू-कश्मीर, 25 सितंबर,(The News Air): जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. 6 जिलों की 26 सीटों के लिए यह वोटिंग हो रही है. 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. कश्मीर संभाग की 15 सीटों पर और जम्मू के 11 सीटो पर मतदान हो रहा है. आज के चरण में जम्मू काश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का भविष्य दांव पर है. वह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे है. अब्दुल्ला के अलावा जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना की किस्मत भी दांव पर है. दूसरे चरण के मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है.
रियासी जिले में वोट डालने आए 102 साल के बुजुर्ग हागी करम दीन भट ने चुनावों को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि किसी की भी सरकार आए, वह रोजगार को लेकर काम करे, युवाओं के लिए काम करे, 10 साल से राज्य बिना सरकार के चल रहा है. आजादी के बाद से वोट डाल रहे 102 वर्ष के हागी भट ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील भी की.
लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास बढ़ा है
वहीं लाल चौक विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ऐजाज हुसैन ने कहा कि लोगों का लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास बढ़ा है. लोग चुनाव को त्योहार के तरह मना रहे है. मुझे उम्मीद है कि जनता विकास के लिए वोट करेगी. जिस तरह से लोग झुंड बनाकर वोट डालने जा रहे है ,मुझे उम्मीद है कि इस बार रिकॅार्ड वोट पडे़गा. पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बॅायकट की राजनीति होती थी, जिसके वजह से लोग अपना वोट नहीं डाल पाते थे. अपनी जीत के दावा करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी लाल चौक विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करेगी. मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें.