चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर जाम लग गया है। जीरकपुर से लालड़ू तक के बीच करीब 10 से 12 किलोमीटर लंबा जाम है। इसमें यात्री करीब 3 घंटे से फंसे हुए हैं। सुबह सुबह हुई बारिश के बाद यह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है।
हालांकि ट्रैफिक कर्मचारी मौके पर जाम खुलवाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी की स्थिति काबू में नहीं आई है। इसकी मुख्य वजह बारिश और हाईवे पर हो रहे पुल के निर्माण को बताया जा रहा है।
मुबारकपुर अंडरपास में भरा है पानी
बरसात से पहले दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ आने वाले लोग विकल्प के रूप में मुबारकपुर होते हुए ढ़कोली से चंडीगढ़ पहुंच रहे थे। लेकिन पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर नदी का पानी मुबारकपुर के नीचे बने अंडरपास में भरा हुआ है। इसलिए यह रास्ता बंद है। इसकी वजह से हाईवे पर ट्रैफिक बढ़ गया है।
भांखरपुर पुल धंसने की अफवाह
शुरुआत में इस जाम की वजह घग्गर नदी के ऊपर बना भांखरपुर पुल को बताया गया था। इसके बाद यहां पर ग्रामीण जमा हो गए थे। लेकिन बाद में यह अफवाह निकली। इसकी वजह बारिश ही है।
सोमवार को होता है भारी ट्रैफिक
चंडीगढ़-अंबाला के बीच में सोमवार और शनिवार को भारी यातायात रहता है। इन दिनों कामकाजी लोग दोनों शहरों के बीच में सफर करते हैं। इस कारण भी आज सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है।






