मेरठ, 26 अप्रैल (The News Air) लोकसभा चुनाव 2024 के सेकेंड फेज के मतदान में मेरठ सीट बेहद खास मानी जा रही है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोपहर एक बजे तक मेरठ की पांच सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल 38.57 फीसदी मतदान हुआ था। यहां सुबह के समय वोटिंग प्रतिशत डाउन रहने से रफ्तार धीमी रही।
पुरुष का 22.11 फीसदी और महिलाओं का प्रतिशत 16.46 रहा
दूसरे चरण में मतदान की रफ्तार कुछ धीमी दिखाई दी। मेरठ की पांच सीटों पर दोपहर एक बजे तक मत प्रतिशत की बात करें तो कुल 38.57 फीसदी वोट ही पड़े। इसमें दोपहर एक बजे तक पुरुषों में 22.11 फीसदी वोटिंग हुई जबकि महिलाओं में 16.46 फीसदी मत पड़े।
पांचों सीटों पर दोपहर एक बजे तक वोटिंग
मेरठ-हापुड़ की पांच सीटों पर वोटिंग की बात की जाए तो किठौर में कुल 39.92 प्रतिशत मतदान रहा। मेरठ कैंट में 37.73% वोटिंग हुई जबकि मेरठ शहर 36.96 फीसदी मत पड़े। इसके अलावा मेरठ दक्षिण में 38.06 फीसदो वोटर पोलिंग बूथ पहुंचे जबकि हापु़ड सीट पर 39.95 वोटिंग हुई।
रामायण के राम के सामने सपा की सुनीता
भाजपा ने इस बार मेरठ सीट पर रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है। अरुण गोविल को मेरठ से तीन बार सांसद रह चुके राजेंद्र अग्रवाल के स्थान पर टिकट दिया गया है। अरुण गोविल की टक्कर सपा की सुनीता वर्मा से होगी। जबकि बसपा से देवव्रत कुमार मेरठ की इस सीट से अरुण गोविल को चुनौती दे रहे हैं।