नई दिल्ली, 30 मार्च (The News Air) लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने बिहार की पांच सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दी. पार्टी के मुखिया चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. वैशाली सीट से वीणा देवी, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, जमुई से अरुण भारती और खगड़िया से राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है. हाजीपुर वही सीट से जहां से चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस सांसद हैं. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी एनडीए का हिस्सा है. सीट शेयरिंग में एलजेपी को बिहार की पांच सीटें मिली हैं, जिनके लिए अब उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है.
एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं, जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लडे़गी जबकि चिराग पासवान की एलजेपी 5 सीट और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की HAM पार्टी एक और उपेंद्र कुशवाहा की रालोजद (RLJD) एक सीट पर चुनाव लडे़गी.
पशुपति पारस की एलजेपी को एक भी सीट नहीं
चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच नाराजगी जगजाहिर रही है. पशुपति पारस कई बार यह कह चुके हैं कि वो किसी भी हाल में हाजीपुर की सीट नहीं छोड़ेंगे. जिस समय एनडीए के बीच सीटों को लेकर डील फाइनल हुई थी उस समय बीजेपी ने पशुपति पारस को किनारे कर दिया था. पारस के खाते में बिहार की एक भी सीटें नहीं आई. इसके बाद नाराज पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
फिर से मोदी परिवार का हिस्सा हुए पशुपति पारस
हालांकि, चिराग पासवान की ओर से 5 उम्मीदवारों के नाम के ऐलान से ठीक पहले पशुपति पारस की नाराजगी दूर हो गई. पशुपति कुमार पारस एक बार फिर से मोदी परिवार का हिस्सा हो गए हैं. पारस ने शनिवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है.
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है. उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400 पार सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाएगी. पारस ने अपने ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया था.