चंडीगढ़ (The News Air) पंचकूला पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चंडीगढ़ से सस्ते दाम पर खरीद कर हरियाणा में शराब की तस्करी करता था। आरोपी की पहचान संदीप उर्फ हकल (30 साल) निवासी सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी का 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे सूचना के आधार पर करीब 8 महीने बाद गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना पंचकूला पुलिस को शराब के साथ पकड़े गए ट्रक ड्राइवर ने दी थी। उसकी निशानदेही पर ट्रैप लगाकर आरोपी को काबू किया गया है।
537 अंग्रेजी शराब की पेटियां हुई थी बरामद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल दिसंबर महीने में पुलिस ने एक ट्रक को जांच के लिए रोका था। उसमें 537 अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी। यह शराब चंडीगढ़ मार्का थी। पुलिस ने मौके पर ट्रक को काबू कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। गोहाना निवासी नरेंद्र उस ट्रक को चला रहा था। आरोपी संदीप उस ट्रक के आगे-आगे चल रहा था, लेकिन उस समय वह मौके से फरार हो गया था।
एक ट्रक का देता था 20 हजार रुपए
ट्रक ड्राइवर नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी संदीप एक ट्रक को हरियाणा पहुंचाने के लिए 20 हजार रुपए देता था। वह अक्सर चंडीगढ़ से अवैध शराब ले जाकर हरियाणा में भेजता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक गाड़ी बरामद की है। वह इसी गाड़ी का उपयोग कर ट्रक के आगे आगे चल रहा था।