शराब घोटाला: अभी जेल में ही रहेंगी के कविता, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

0
शराब घोटाला: अभी जेल में ही रहेंगी के कविता, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत - k kavitha will remain in jail court extended judicial custody till 23 april

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (The News Air): दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में आज तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता को झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता की न्यायिक हिरासत मंगलवार को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी। ईडी एवं सीबीआई मामलों से संबंधित विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था।

क्यों नहीं मिली थी जमानत

न्यायाधीश ने सोमवार को यह कहते हुए कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने न केवल सबूत नष्ट किया बल्कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित भी किया और यदि उन्हें राहत दी जाती है तो इस बात की ‘पूरी संभावना’ है कि वह ऐसा करती रहेंगी। कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि यह पूरी तरह से बयान पर आधारित मामला है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दलों को निशाना बनाने का मामला है। सीबीआई पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।

ईडी ने लगाया ये आरोप

ईडी ने आरोप लगाया है कि विधानपरिषद सदस्य और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता उस ‘साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य हैं जिन पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के एवज में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स आवास से गिरफ्तार किया गया था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments