Lionel Messi Kolkata Visit: दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी का कोलकाता दौरा एक जश्न के बजाय अफरातफरी और शर्मिंदगी में बदल गया। जिस सॉल्ट लेक स्टेडियम में हजारों फैंस अपने भगवान की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे, वहां अचानक बोतलें चलने लगीं और तोड़फोड़ शुरू हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि मेसी को सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से भागना पड़ा।
कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती (सॉल्ट लेक) स्टेडियम में मेसी के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। फैंस महीनों से इस पल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वहां के बदइंतजामी ने उनके उत्साह को गुस्से में बदल दिया।
‘मेसी के सामने ही फटे पोस्टर, चली बोतलें’
स्टेडियम में एंट्री और बैठने की व्यवस्था को लेकर भारी कुप्रबंधन देखने को मिला। इससे नाराज फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। भीड़ ने स्टेडियम में लगे पोस्टर फाड़ दिए और पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं।
सबसे शर्मनाक बात यह रही कि यह सारी हुड़दंग और अराजकता खुद लियोनेल मेसी के सामने हुई। बिगड़ते हालात को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और मेसी को महज 10 मिनट के भीतर ही स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
‘पुलिस का लाठीचार्ज और फैंस के आरोप’
स्टेडियम के अंदर और बाहर हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। नाराज प्रशंसकों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने भारी ‘मिस-मैनेजमेंट’ किया है। कई फैंस का कहना था कि मेसी की यात्रा में ज्यादातर सेलिब्रिटीज को ही तरजीह दी गई, जबकि टिकट खरीदने वाले आम फैंस को कुछ दिखाई ही नहीं दिया।
कुछ लोगों ने तो इसे एक बड़ा घोटाला तक बता दिया। लोगों ने शिकायत की कि वे घंटों से खड़े थे, लेकिन उन्हें मेसी की एक झलक भी नसीब नहीं हुई, जिसके बाद उनका सब्र टूट गया और उन्होंने बवाल काटना शुरू कर दिया।
‘ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच के आदेश’
इस घटना से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद आहत और स्तब्ध हैं। उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए लियोनेल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं इस कुप्रबंधन से अत्यंत व्यथित हूँ। मैं हजारों प्रशंसकों के साथ खुद स्टेडियम जा रही थी, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं हार्दिक क्षमा मांगती हूँ।”
‘रिटायर्ड जस्टिस करेंगे जांच’
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने तत्काल प्रभाव से एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर दिया है। इस समिति की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस आशीष कुमार राय करेंगे। इसमें गृह विभाग के मुख्य सचिव भी शामिल होंगे। यह कमेटी घटना की विस्तृत जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य के लिए सुझाव देगी।
जानें पूरा मामला (Background)
लियोनेल मेसी भारत के दौरे पर हैं और इसकी शुरुआत कोलकाता से हुई थी। एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था। इससे पहले मेसी ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से भी मुलाकात की थी। लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम के आयोजन में हुई अव्यवस्था ने इस हाई-प्रोफाइल दौरे की छवि को धूमिल कर दिया है, जिसे लेकर अब प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
सॉल्ट लेक स्टेडियम में कुप्रबंधन के चलते फैंस ने की तोड़फोड़ और बोतलें फेंकी।
-
सुरक्षा कारणों से लियोनेल मेसी को 10 मिनट में ही स्टेडियम से बाहर निकाला गया।
-
पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज किया, फैंस ने आयोजकों पर घोटाले का आरोप लगाया।
-
CM ममता बनर्जी ने माफी मांगी और रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई।






