Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank में एलआईसी (LIC) और बैंकों का भरोसा बना हुआ है। हालांकि म्यूचुअल फंडों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) ने पिछली तिमाही इसमें अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। पिछले महीने यस बैंक के शेयरों का तीन साल का लॉक-इन पीरियड 13 मार्च को समाप्त हुआ था जिसके बाद आशंकाएं जताई जा रही थी कि जिन बैंकों ने इसे बचाने के लिए इसमें पैसे लगाया था, वे अपना पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आठ बैंकों की यस बैंक में अभी भी 33.02 फीसदी हिस्सेदारी है जो दिसंबर 2022 तिमाही में 33.10 फीसदी हिस्सेदारी से थोड़ी ही कम है। वहीं म्यूचुअल फंडों ने मार्च 2023 तिमाही में 0.35 फीसदी और FPIs ने 0.11 फीसदी हिस्सेदारी कम की।
Yes Bank में किसकी कितनी है हिस्सेदारी
मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक यस बैंक में एसबीआई की 26.14 फीसदी हिस्सेदारी है। कोटक महिंद्रा बैंक की 3.48 फीसदी, एचडीएफसी बैंक की 1.28 फीसदी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 1 फीसदी, एक्सिस बैंक की 1.57 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक की 2.61 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास इसके 1,24,83,65,988 शेयर हैं जो 4.34 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
म्यूचुअल फंडों की बात करें तो उनके पास यस बैंक के 3,32,19,829 शेयर हैं जो 0.12 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं एफपीआई की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 23.25 फीसदी से घटकर मार्च तिमाही में 23.11 फीसदी पर आ गई। खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी यस बैंक में 22.34 फीसदी से बढ़कर 22.91 फीसदी पर पहुंच गई। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की भी हिस्सेदारी 6.78 फीसदी से बढ़कर 6.98 फीसदी पर पहुंच गई।
22 अप्रैल को आएगा मार्च तिमाही का रिजल्ट
यस बैंक मार्च 2023 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के नतीजे 22 अप्रैल को जारी करेगी। कंपनी ने 12 अप्रैल की तारीख में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि 22 अप्रैल को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी जिसमें रिजल्ट को बोर्ड से मंजूरी मिलेगी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि मार्च 2023 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.5 फीसदी गिरकर 321.70 करोड़ रुपये पर आ सकता है। हालांकि ब्याज से होने वाली नेट इनकम 6.2 फीसदी बढ़कर 1932.80 करोड़ रुपये पर पहुंच सकती है।
शेयरों में आज दिख रही अच्छी खरीदारी
आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव है। वहीं दूसरी तरफ यस बैंक के शेयरों में खरीदारी का शानदार रुझान है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 2.61 फीसदी के उछाल के साथ 15.72 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका एक साल का हाई 24.75 रुपये है जिसे इसने पिछले साल 14 दिसंबर 2022 को छुआ था और एक साल का निचला स्तर 12.26 रुपये है जिसे इसने पिछले साल 20 जून 2022 को छुआ था।