चंडीगढ़, 13 दिसंबर (The News Air)– हरियाणा के जिला जींद और अंबाला के उपायुक्तों द्वारा जिला उपायुक्त संगरूर, पंजाब को पत्र लिखकर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को उचित मेडिकल सहायता प्रदान करने के बारे अनुरोध किया गया है।
उपायुक्तों की ओर से लिखे गए पत्रों में बताया गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं द्वारा 13 फरवरी, 2024 से शंभू बॉर्डर, अम्बाला एवं खनौरी बॉर्डर, जीन्द पर दिल्ली कूच को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आंदोलन के सम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय, दिल्ली में भी स्पेशल लीव अपील विचाराधीन है और माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली द्वारा एक कमेटी भी गठित की गई है। परन्तु संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं द्वारा 6 दिसंबर, 2024 को पैदल जत्थों के रूप में शम्भू बॉर्डर अम्बाला से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया। अब 14 दिसंबर, 2024 को दिल्ली कूच करने को लेकर शम्भू बॉर्डर पर अधिक से अधिक संख्या में किसानों को एकत्रित होने के लिए आह्वान किया जा रहा है।
पत्रों में आगे लिखा है कि अपनी मांगों को लेकर जगजीत सिंह दल्लेवाल (संयुक्त किसान मोर्चा) द्वारा खनौरी बार्डर पर 26 नवंबर, 2024 से आमरण अनशन किया जा रहा है। किसान नेताओं द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि श्री जगजीत सिंह दल्लेवाल का वजन काफी कम हो गया है और स्वास्थ्य में गिरावट आई है। इसी को देखते हुए उचित चिकित्सा सुविधा तुरन्त प्रभाव से उपलब्ध करवाई जाए और सभी आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि शम्भू बार्डर, अम्बाला और खनौरी बॉर्डर, जीन्द पर चल रहे किसान आन्दोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े और जिला अंबाला तथा जींद में कानून एंव व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।