अक्षय कुमार की फिल्म के मेकअप मैन पर तेंदुए ने किया हमला, आर्टिस्ट ने बताया दिल दहलाने वाला ये किस्सा

0
the news air
अक्षय कुमार की फिल्म के मेकअप मैन पर तेंदुए ने

Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ इसी महीने रिलीज होने वाली है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. इसके अलावा खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर भी चर्चा में है. इस मूवी में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी है. इस बीच फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा ने बताया कि उनका सामना मुंबई की फिल्मसिटी में एक तेंदुए से हो गया. चलिए आपको बताते है आगे क्या हुआ.

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया हमला

दरअसल, फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा ने एक दिल दहलाने वाला किस्सा बताया. आजतक से बातचीत में 27 साल के श्रवण ने बताया कि अपने दोस्त को शूट से छोड़ने गया था, जब उसकी बाइक एक तेंदुए से टकरा गई. श्रवण ने बताया, मैं अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था. यह शूट लोकेशन से थोड़ा आगे था और एक सुअर सड़क पार कर रहा था. मैंने सोचा कि जल्दी से यहां से निकल जाऊं. मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड बढ़ाई तो देखा कि एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा है. मेरी बाइक उस तेंदुए से टकरा गई.

प्रोडक्शन हाउस उठाएगा श्रवण के इलाज का खर्चा

आगे श्रवण विश्वकर्मा ने बताया कि वो बाइक से नीचे गिर गया और तेंदुआ उसके आस-पास घूम रहा था. हालांकि इसके बाद वाला उन्हें कुछ याद नहीं. जिसके बाद कुछ लोग आकर उन्हें अस्पताल ले गए. वहीं, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया. बता दें कि श्रवण का इलाज प्रोडक्शन हाउस द्वारा उठाया जा रहा है.

अक्षय कुमार की सेल्फी

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया था. कॉमेडी के तड़के के साथ एक्शन ड्रामा में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं. गुड न्यूज फेम राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह मलयालत फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments