चंडीगढ़, 29 अगस्त (The News Air) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज एस.ए.एस. नगर जिले के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लालड़ू में तैनात लैक्चरर उमेश कुमार मुंजाल को पी. रंजन निवासी नानक नगरी अबोहर (फाजिल्का) से 1.16 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पी. रंजन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी प्रिया मिगलानी, जो सरकारी अध्यापक है, फिऱोज़पुर जिले के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कुसूवाल में तैनात थीं। यह स्कूल उनके घर से लगभग 180 किलोमीटर दूर था। उमेश कुमार ने उसकी पत्नी की घर के नज़दीक तबादला करवाने के लिए उससे संपर्क किया था। वह (शिकायतकर्ता) 26-10-2021 को उक्त लैक्चरर को श्री मुक्तसर साहिब में मिला और मुलजिम लैक्चरर ने तबादला करवाने के बदले उसके पास से 2 लाख रुपए की रिश्वत माँगी थी। मुलजिम लैक्चरर ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग तारीख़ों पर रिश्वत के तौर पर 1.16 लाख रुपए लिए और फिर रिश्वत की बाकी रकम की माँग करनी शुरू कर दी, परन्तु शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की बाकी रकम न देने के कारण उसकी पत्नी की तबादला न हो सका।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पंजाब शिक्षा विभाग ने 10-06-2022 को ऑनलाइन तबादलों के लिए पोर्टल खोला था और दखऱ्ास्त के आधार पर प्रिया मिगलानी का तबादला सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल भीटीवाला तहसील मलोट, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब में हो गई थी और उसने 16-06-2022 को नये तैनाती स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन कर ली। परन्तु मुलजिम लैक्चरर ने रिश्वत की बाकी रकम के लिए उनको परेशान करना शुरू कर दिया। इस पर उन्होंने विजीलैंस को शिकायत कर दी।
प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो यूनिट फाजिल्का की टीम ने आज लैक्चरर उमेश कुमार मुंजाल के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अधीन तारीख़ 29- 08- 2023 को थाना विजीलैंस ब्यूरो, फिऱोज़पुर रेंज में एफ.आई.आर. नम्बर 21 के अंतर्गत मामला दर्ज करके उसे गिरफ़्तार कर लिया है।
किसान नेता डल्लेवाल की भूख हड़ताल पर Supreme Court पैनल की मुलाकात, हल नहीं निकला!
खनौरी बॉर्डर (Khannauri Border), 06 जनवरी (The News Air): सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गठित हाई लेवल कमेटी ने सोमवार को...