Layoff News: टेक कंपनियों में अभी तक स्थितियां सामान्य हुई है। सॉफ्टवेयर निर्यात करने वाली अमेरिकी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) में छंटनी की तलवार लटक रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि यह 3500 एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इसके अलावा लागत कम करने के लिए यह ऑफिस स्पेस भी कम करेगी। कंपनी का अनुमान है कि इंडस्ट्री में मौजूदा तनाव और इकनॉमिक सुस्ती के चलते इस साल 2023 में इसका रेवेन्यू गिर सकता है। कॉग्निजेंट के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है और अमेरिका में इस समय मैक्रो लेवल पर स्थितियां दबाव में दिख रही है।
Cognizant ने रेवेन्यू में गिरावट का लगाया है अनुमान
इस पूरे साल 2023 में कॉग्निजेंट ने $1920 करोड़-$1960 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया है जो करीब 1.2-0.8 फीसदी तक कम है। मार्च तिमाही की बात करें तो इसके नतीजे आ चुके हैं और इसमें कॉग्निजेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.3 फीसदी गिरकर 481 करोड़ डॉलर पर आ गया था। हालांकि यह मार्केट के अनुमान 474 करोड़ डॉलर से अधिक था। वहीं तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च 2023 में इसका रेवेन्यू 0.7 फीसदी गिरा था लेकिन प्रॉफिट 11.3 फीसदी बढ़ा था। मार्च तिमाही में रेवेन्यू कम हुआ था लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन पर लागत कम करने और हायर इनकम के चलते इसे सालाना आधार पर 3 फीसदी अधिक 58 करोड़ डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
सबसे कम मार्जिन वाली आईटी कंपनियों में है कॉग्निजेंट
मार्च तिमाही में कॉग्निजेंट का मुनाफा बढ़ा था लेकिन आईटी इंडस्ट्री में यह सबसे कम मार्जिन वाली कंपनियों में शुमार है। इसका मार्जिन 14.6 फीसदी है। अब कॉग्निजेंट ने इस पूरे साल एडजस्टेड ऑपरेटिंग मार्जिन के 14.2-14.7 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया है। मार्जिन के मामले में मार्च तिमाही में कंपनी ने मार्केट के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। यह इसके नए सीईओ रवि कुमार एस के लिए पहली तिमाही थी।