BHU Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया था. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 307 शिक्षण पद को भरना है, जिनमें से 85 रिक्तियां प्रोफेसर के पद के लिए हैं. इसके अलावा 133 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए हैं. वहीं, 89 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर पद के लिए हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और ट्रांसजेंडर श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
प्रोफेसर पद पर महीने के 1,44,200 से लेकर 2,18,200 रुपये तक सैलरी है. इसी प्रकार एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सैलरी 1,31,000 से 2,17,000 रुपये तक है. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 57,000 से 1,82,000 तक सैलरी है.
किस प्रकार करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपने को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें