Bank Of Maharashtra Recruitment 2023 Last Date: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुछ समय पहले ऑफिसर स्केल I और II पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज 25 जुलाई 2023 दिन मंगलवार है.
जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bankofmaharashtra.in.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 400 पद भरे जाएंगे. इनमें से 100 पद ऑफिसर स्केल III के हैं और 300 पद ऑफिसर स्केल II के हैं.
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री हो.
- आयु सीमा की बात करें तो ऑफिसर स्केल III के लिए आयु सीमा 25 से 38 साल है और ऑफिसर स्केल II के लिए एज लिमिट 25 से 35 साल तय की गई है.
- इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ये उनकी रैंकिंग के हिसाब से 1:4 के रेशियो में होगा.
- ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के लिए मार्क्स तय हुए हैं 150 और 100. इन्हें 75:25 के रेशियो में देखा जाएगा.
- जनरल कैटेगरी के लिए अप्लाई करने के लिए शुल्क 1180 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 118 रुपये है.
- अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.