Donald Trump Aseem Munir Meeting India Politics Reaction – पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (General Aseem Munir) की अमेरिका (United States) यात्रा पर भारत की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी गठबंधन INDIA के सहयोगी दल शिवसेना (UBT) ने इस दौरे पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और मुनीर की व्हाइट हाउस (White House) में हुई मीटिंग पर केंद्र सरकार की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है।
संजय राउत ने कहा, “जनरल मुनीर अब व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डिनर कर रहे हैं। उन्हें विशेष आमंत्रण दिया गया है। हम जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) और RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की इसपर क्या राय है?” उन्होंने आगे कहा कि “पहलगाम (Pahalgam) में महिलाओं के सिंदूर मिटाने वाले ऑपरेशन के पीछे वही मुनीर हैं।”
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान द्वारा भारत में कराई गई हिंसा की जड़ में जनरल मुनीर हैं, और अब ऐसे व्यक्ति को अमेरिका में सम्मानित किया जा रहा है। राउत ने कहा, “व्हाइट हाउस में ट्रंप उन्हें डिनर पर बुलाते हैं, सम्मान देते हैं और हम चुप हैं। यह चिंताजनक है।”
संजय राउत ने ट्रंप की अंतरराष्ट्रीय नीति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “ट्रंप दुनिया के कई देशों में राजनीतिक हस्तक्षेप कर चुके हैं और सत्ता बदलने की कोशिश कर चुके हैं। अब सवाल यह है कि क्या वह भारत में भी यही करना चाहते हैं? मैं आशंकित हूं।”
मुनीर की अमेरिका यात्रा में क्या हुआ
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के लिए व्हाइट हाउस में लंच आयोजित किया था। ट्रंप ने मीडिया से कहा कि वह इस बैठक को “सम्मान की बात” मानते हैं। मुलाकात के दौरान इजरायल-ईरान (Israel-Iran) के बीच संघर्ष, भारत के साथ व्यापारिक संबंध और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब पश्चिम एशिया में हालात गंभीर हैं और भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर संवेदनशीलता बनी हुई है। विपक्ष का मानना है कि ऐसी मीटिंग्स से भारत की आंतरिक राजनीति पर भी असर हो सकता है, खासकर तब जब विपक्ष इसे भारत की संप्रभुता से जोड़कर देख रहा है।