चंडीगढ़, 6 दिसंबर (राज कुमार) पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिखों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सिखों के प्रति मानसिकता आज भी नहीं बदली है और रावत की इस बदजुबानी के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।
संधवां ने कहा कि सिख वह कौम है जिसने सबसे ज्यादा कुर्बानियां देकर देश को आजाद कराया। उन्होंने हरक सिंह रावत को याद दिलाते हुए कहा कि “12 बज गए” तब कहा जाता था जब अब्दाली बेटियों-बहनों को लूटकर ले जाता था और सिख योद्धा रात के 12 बजे उस पर हमला करके उन्हें (बेटियों-बहनों) छुड़ाते थे। संधवां ने सवाल किया कि क्या इस बहादुरी का मजाक उड़ाया जा रहा है?
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए संधवां ने कहा कि कांग्रेसियों ने हमेशा सिखों के जख्मों पर मरहम लगाने की जगह नमक छिड़का है। उन्होंने 1984 के सिख नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने 84 का कत्लेआम कराया, निर्दोष सिखों के गले में टायर डालकर जिंदा जलाया और बेगुनाह लोगों की हत्याएं करवाईं।
संधवां ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा, चरनजीत चन्नी, राहुल गांधी और हरक सिंह रावत से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से सभी देशप्रेमियों, इस धरती से प्यार करने वालों और संविधान का सम्मान करने वालों का दिल दुखा है।






