नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जांबाज जवान शहीद हो गए हैं। सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, बीते शुक्रवार ये तीनों जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर इलाज के दौरान इन तीनों ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने यह भी बताया कि, इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन सतत जारी है।
#UPDATE | The three injured jawans have succumbed to their injuries. Search operations are continuing: Indian Army https://t.co/8pCE8Qiuxm
— ANI (@ANI) August 4, 2023
मामले पर पुलिस ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलन फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया। इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई।
इस बाबत सेना ने अपने एक ट्वीट में कहा, “कुलगाम में हल की ऊंची चोटियों पर आतंकियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।”
जानकारी दें कि, इससे पहले पुंछ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया था। दरअसल इस जॉइंट ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में विदेशी आतंकवादी भी थे।






