Krushna Abhishek: जाने माने कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच काफी लंबे समय से अनबन चल रही है।बात इतनी बढ़ गई की दोनों परिवारो ने एक दूसरे से बात करना तक बंद कर दिया। वहीं अब कॉमेडियन सारे गिले शिकवे मिटा कर मामा के साथ सुलह करना चाहते हैं।
शेयर किया डांस वीडियो
कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक डांस रील शेयर की और खुलासा किया कि कैसे यह उनके मामू थे जो हमेशा इस फील्ड में उनकी इंस्पीरेशन रहे हैं। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने गोविंदा से बहुत सी चीजें सीखी हैं। कृष्णा ने कहा, “भले ही वे रिएक्शन दे या ना दें मैं उन्हें टैग करना चाहता था। भगवान करे झगड़ा ख़त्म हो जाये। समय बीतता जा रहा है, मैं चाहता हूं कि अब ये सब सुलझ जाए। मैं उनसे प्यार करता हूं। मेरे जितना परिवार में उनका कोई सम्मान नहीं करता होगा।”
गोविंदा की पत्नी को लेकर कही ये बात
कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बारे में भी बात की। उन्होंने उन्हें अपने लिए मां जैसी छवि बताते हुए कहा कि वह उनके साथ चीजों को सुधारना चाहते हैं, जैसे कोई भी बेटा करता है। कृष्णा ने कहा, “जहां पर प्यार होता है, वहां पर झगड़ा होता है। बहुत हो गया ये अब ख़त्म होना चाहिए। मुझे अपनी मां से प्यार है। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। वह मेरे लिए मां की तरह हैं। माँ को जब बच्चे की कोई बात बुरी लगती है तो वो इतना गुस्सा हो जाती है कि फिर इंसान सोचता है कि मैं उससे मिलना ही नहीं चाहता। तो, मुझे लगता है कि कोई कारण है कि आप इतने गुस्से में हैं।”
ये था मामला
दरसअल, कृष्णा ने गोविंदा पर उनके साथ अचानक सारे संबंध तोड़ने और यहां तक कि उनके बच्चों के जन्म के समय उनसे मिलने ना आने का आरोप लगाया था तो वहीं दूसरी ओर गोविंदा ने दावा किया था कि ऐसे सभी आरोप बेसलेस और झूठे थे। बाद में दोनों फैमिली ने एक दूसरे से बात करना ही बंद कर दिया था।






