- अब रोजगार ही नहीं, मनचाहा रोजगार पाने के लिए यत्नशील है पंजाब के युवा
चंडीगढ़, 28 अप्रैल (The News Air): पंजाब में पिछले एक साल के दौरान सरकारी नौकरी के अवसर बढने से राज्य के युवा न केवल रोजगार बल्कि मनचाहा रोजगार पाने के लिए भी यत्नशील है। इस बारे में अन्य तथ्य है कि जो युवा सरकारी नौकरियों में आ रहे उनमें से अधिकांश के परिवार में ऐसा कोई नहीं है जो पहले सरकारी नौकरी में था।
ऐसी ही कहानी कृतिका और सूरज कुमार की है, जिन्हें इसी सप्ताह आम राज्य प्रबंध विभाग में बतौर क्लर्क के पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है। अपने नाम अनुसार सितारे की तरह चमकने की चाहत रखने वाली पटियाला निवासी कृतिका का कहना है कि वह पटवारी पद की प्रथम परीक्षा, पीएसपीसीएल प्रारंभिक परीक्षा और पीएसएसबी प्रारंभिक परीक्षा द्वारा आयोजित लिखित और टाईपिंग टैस्ट पास कर चुकी है। उनका कहना है कि वह सरकारी नौकरी पाने वाली अपने परिवार की पहली सदस्य है। पंजाब सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग से चलाए जा रहे भर्ती अभियान की प्रशंसा करते हुए कृतिका ने कहा कि इससे राज्य से विदेशों में कौशल के पलायन पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से न केवल वह बल्कि उनका पूरा परिवार काफी खुश है।
फाजिल्का जिले के हौज गांव के छोटे किसान तिलक राज के बेटे सूरज कुमार का लक्ष्य भी पुलिस अधिकारी बनने का है। सूरज का कहना है कि वह बतौर क्लर्क अपनी सेवाएं पूरी लगन से निभाते हुए वह पुलिस अधिकारी बनने के लिए अपनी तैयारी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के मौजूदा नौकरी में उनकी नियुक्ति ने यह विश्वास पैदा किया है कि इस सरकार दौरान सब कुछ संभव है। सूरज का कहना है कि जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मु_ी भर जमीन हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है।
बता दे कि इसी सप्ताह मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्थानीय निकाय शासन, आम राज्य प्रबंध, लोक निर्माण, और तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों में विभिन्न पदों के लिए 408 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी प्रभावशाली तकरीर से युवाओं को जीवन में और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।