KPI Green Energy के शेयर 4% उछले, 50MW सोलर-विंड हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के…

0

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज 8 जुलाई को करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.54 फीसदी की बढ़त के साथ 1843.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने 50 मेगावाट सोलर-विंड हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम (GUVNL) के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,115 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,109.25 रुपये और 52-वीक लो 496.92 रुपये है।

KPI Green Energy के एग्रीमेंट से जुड़ी डिटेल

KPI ग्रीन एनर्जी ग्रिड से जुड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है और मेंटनेंस भी करती है। कंपनी अपने सोलर प्लांट्स से जनरेटेड पावर यूनिट्स को बेचती है। 50 मेगावाट सोलर और 16.80 मेगावाट विंड पावर वाले इस प्रोजेक्ट को GUVNL द्वारा 1 नवंबर 2023 को कंपटीटिव बिडिंग प्रोसेस के माध्यम से प्रदान किया गया और 22 जनवरी 2024 को रिवर्स ई-नीलामी के माध्यम से सिक्योर्ड किया गया।

पिछले हफ्ते KPI को इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) सेगमेंट के तहत अपनी 13.60 मेगावाट की सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर (CEIG) से मंजूरी मिली। इन प्रोजेक्ट्स को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सन ड्रॉप्स एनर्जिया के माध्यम से इसके पावर जनरेशन एसेट पोर्टफोलियो में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, KPI को अपने कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (CPP) बिजनेस सेगमेंट के अंतर्गत 15 मेगावाट की सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए CEIG से मंजूरी मिली।

QIP के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी KPI Green Energy

मई में KPI ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए शेयर जारी करके 1000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

पिछले एक महीने में KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों में महज 2 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 96 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 230 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 11,423 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments