कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी है। टीम ने 10 साल बाद खिताब जीता है। पिछली बार कोलकाता 2014 में चैंपियन बनी थी। चेपॉक मैदान पर रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। यह IPL फाइनल का लोएस्ट स्कोर है। कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। यह IPL फाइनल का फास्टेस्ट रन चेज है। मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे। उन्होंने 2 विकेट लिए और 2 कैच भी पकड़े।
- लगातार 7वें सीजन में जीत: लगातार 7वें सीजन में क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने टाइटल जीता है।
- फाइनल में लोएस्ट स्कोर: हैदराबाद फाइनल में लोएस्ट स्कोर बनाने वाली टीम बनी है। टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई।
- फास्टेस्ट रन चेज: कोलकाता ने फाइनल का सबसे तेज रन चेज किया। टीम ने 10.3 ओवर में 114 रन का टारगेट चेज किया।
- प्लेयर्स परफॉर्मेंस: वेंकटेश की फिफ्टी, रसेल ने झटके 3 विकेट।
- हैदराबाद की बैटिंग: हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए, जबकि ऐडन मार्करम ने 20 रन की पारी खेली।
- कोलकाता की बैटिंग: वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 बॉल पर 39 रन बनाए।
- हैदराबाद की हार के कारण: टॉप ऑर्डर फेल रहा, हेड फिर जीरो पर आउट, लगातार विकेट गंवाए, सबसे बड़ी साझेदारी 26 रन की रही।
- पावरप्ले में दबाव नहीं बना सके: हैदराबाद के गेंदबाज 11 रन पर पहला विकेट लेने के बाद कोलकाता के बैटर्स पर दबाव नहीं बना सके।
- फाइनल के इम्पैक्ट प्लेयर्स: मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर ने मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- प्लेइंग इलेवन: फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में प्रमुख खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें कोलकाता की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन और श्रेयस अय्यर शामिल थे।






