Kolkata Doctor Death : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर संग रेप और हत्या के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला। इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सीबीआई ने दिल्ली हेडक्वार्टर में इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है। आज सीबीआई ऑफिसर्स की एक टीम डॉक्टर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ कलकत्ता पहुंचेगी और घटनास्थल की जांच करेगी। बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि वह इस केस की जांच और संबंधित दस्तावेज सीबीआई के हवाले कर दे।
Highlights
- कोलकाता मर्डर केस की कमान सीबीआई ने संभाली
- आज दिल्ली से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी स्पेशल टीम
- सीबीआई पकड़े गए आरोपी की रिमांड भी ले सकती है
सीबीआई करेगी मामले की जांच
बुधवार सुबह यह स्पेशल टीम दिल्ली एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी। जहां कोलकाता जाकर टीम पूरे मामले की शुरू से लेकर अभी तक के कोलकाता पुलिस से सारे दस्तावेज लेकर जांच करना शुरू करेगी। टीम के साथ फॉरेंसिक साइंटिस्ट और मेडिकल टीम भी होगी। टीम घटनास्थल पर भी जाएगी। जहां से सबूत के तौर पर कुछ नमूने उठाने की कोशिश की जाएगी। सीबीआई की इस स्पेशल टीम में सीबीआई ने अपने उन तेज-तर्रार अफसरों को शामिल किया है। जिन्होंने अपने हाथों में आने वाले अधिकतर केसों की जांच में सफलता हासिल करते हुए आरोपी पकड़े हैं।
गिरफ्तार आरोपी से CBI करेगी पूछताछ
इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी से सीबीआई पूछताछ करेगी। महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या करने से एक से ज्यादा लोग इसमें शामिल होने की आशंका है। सीबीआई हर एंगल से पूरे मामले की जांच करेगी। हालांकि, गिरफ्तार आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था। वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था। वो इस मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो वो उसकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था। लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नही आया था। गिरफ्तार आरोपी के फोन से अश्लील वीडियो भी मिले है।