जानिए कौन हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब, जो दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बने ‘संकटमोचक’

0
Peter Handscomb Career and Record
जानिए कौन हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब, जो दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया

Peter Handscomb Career and Record: दिल्ली में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला. अश्विन और जडेजा की जोड़ी के अलावा शमी ने कमाल की गेंदबाजी दिखाते हुए 167 के स्कोर तक आधी कंगारू टीम को पवेलियन भेज दिया था. यहां से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक छोर को संभालते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 263 के स्कोर पर जाकर सिमटी, जिसमें पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत देते हुए 50 रनों की साझेदारी की. इसके बाद टीम ने वॉर्नर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. वहीं अश्विन ने एक ही ओवर में लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का विकेट झटकने के साथ कंगारू टीम को बड़ा झटका दिया.

ट्रेविस हेड का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पहले उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. वहीं हैंड्सकॉम्ब ने इसके बाद कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए.

पीटर हैंड्सकॉम्ब को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2016 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. हैंड्सकॉम्ब ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला था. पीटर हैंड्सकॉम्ब टेस्ट क्रिकेट के पिछले 97 सालों के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने शुरुआती 4 टेस्ट मैचों की किसी एक पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

अभी तक ऐसा रहा है पीटर हैंड्सकॉम्ब का करियर

26 अप्रैल 1991 को पीटर हैंड्सकॉम्ब का जन्म मेलबर्न में हुआ था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की टीम से खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह को बनाया. हैंड्सकॉम्ब के प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 146 मैचों की 246 पारियों में 38.83 के औसत से कुल 8893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक जबकि 49 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं.

साल 2019 में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी गर्लफ्रेंड साराह रेय से शादी की थी. अभी तक पीटर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 18 टेस्ट, 22 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें टेस्ट में उनके नाम 2 जबकि वनडे में 1 शतक दर्ज है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments