World Bicycle Day 2023: दुनिया में बचपन में हर बच्चे का सपना होता है कि उसके पास अपनी खुद की एक साइकिल हो, जिसे वो बड़े ही मौज से चला सके. हर इंसान के पास साइकिल से जुड़ी कोई-न-कोई कहानी जरूर होती है. हालांकि, ये बेहद कम ही लोगों को मालूम होगा कि हर साल वर्ल्ड साइकिल डे भी मनाया जाता है.
हर साल 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2018 में 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाने की घोषणा की थी. इसको मनाने के पीछे कि एक सबसे बड़ी वजह है लोगों को साइकिल के महत्व को समझाया जा सके. साइकिल चलाने से इंसान का शरीर हेल्दी रहता है और बहुत एक्टिव भी रहता रहता है.
शरीर को मजबूत बनाए रखने में मदद
साइकिल चलाना या फिर इसे सीखना किसी के लिए बचपन के शुरुआती दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. ये किसी भी इंसान के बचपन का सबसे पसंदीदा लम्हा होता है. साइकिल चलाने से स्वास्थ्य संबंधी बहुत तरह का विकास होता है, जो हमारे शरीर को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है. हालांकि, इसके बारे में कई ऐसे रोचक बातें और जानकारियां भी है, जो शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
साइकिल से जुड़ी 10 रोचक बातें
- साइकिल शब्द फ्रेंच शब्द ‘बाइसिकलटे’ से बना है. इस नाम से पहले साइकिल को वेलोसिपेड्स के नाम से जाना जाता था
- पहले 40 सालों में साइकिल के तीन सबसे फेमस तरह के साइकिल आए थे. इनमें फ्रेंच बोनेशेकर, अंग्रेजी पेनी-फार्थिंग और रोवर सेफ्टी थी.
- नीदरलैंड में 15 साल से अधिक उम्र के आठ में से सात लोगों के पास साइकिल है.
- 1870 के दशक में हाई-व्हील साइकिल एक लोकप्रिय साइकिल हुआ करती थी.
- साइकिल शब्द का इस्तेमाल 1860 तक इस्तेमाल नहीं किया जाता था.
- 25 साल के फ्रेड ए बर्चमोर ने पहली बार सन् 1935 में साइकिल से दुनिया की परिक्रमा की. उन्होंने उस दौरान 40 हजार मील का सफर तय किया और 25 हजार मील तक पैडल का मारी.
- अमेरिका के शहर में रहने वाले कुल आबादी में से मात्र एक फीसदी लोग ही साइकिल का इस्तेमाल करते हैं.
- आज के वक्त में चीन में डेढ़ अरब से अधिक साइकिल हैं.
- दुनिया भर में हर साल लगभग 100 मिलियन (10 करोड़) साइकिल बनाए जाते हैं.
- टूर डी फ्रांस दुनिया की सबसे प्रसिद्ध साइकिल रेसों में से एक है.