”किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की जाएगी”

0
Amit Shah

हरियाणा, 30 सितंबर,(The News Air):  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। वह चुनाव की हार-जीत को रामलला के अपमान से जोड़ रहे हैं। वे अग्निवीर स्कीम को लेकर झूठ फैला रहे। यह स्कीम सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है। मैं हरियाणा और भारत सरकार की तरफ से गारंटी देता हूँ कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी। वे गुरुग्राम के बादशाहपुर में बोल रहे थे। इसके बाद उन्होंने महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी और करनाल के इंद्री का दौरा किया। Amit Shah

 

”किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की जाएगी”

शाह ने कहा कि किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की जाएगी। हरियाणा में सरकार बनने के बाद यहां की माताओं-बहनों को नरेंद्र मोदी 2100 रुपए का चेक भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार आते ही 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी। मैं ये गारंटी लेता हूं कि इन नौकरियों का लेटर डाकिया लेकर आएगा, कोई दलाल या डीलर नहीं।

उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस विकास कैसे करेगी। एक अनार-सौ बीमार हो रखा है। तभी तो हुड्डा साहब कहने लगे हैं कि मैं सीएम बनूंगा। बेटा कहने लगा है आप बुड्ढे होने लगे हो, मैं बनूंगा। बहन सैलजा को कहते हैं कि आपके प्रत्याशियों की टिकट काट दी है, आप नहीं बन सकतीं। रही-सही कसर सुरजेवाला ने पूरी कर दी है, उन्होंने भी सीएम बनने का दावा ठोक दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। इनके 60 सालों के राज में इन्होंने कभी इनकी सुध नहीं, लेकिन इनका विकास करने का सौभाग्य नरेंद्र मोदी को मिला। 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments