बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Kia ने भारत में नई Seltos की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू कर दी है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपग्रेडेड Seltos को पेश किया था। इसकी बुकिंग कंपनी की डीलरशिप्स के अलावा Kia की वेबसाइट पर भी कराई जा सकती है।
कंपनी ने नई Seltos की जल्द डिलीवरी के लिए ‘K-Code’ प्रोग्राम की भी घोषणा की है। हालांकि, यह 14 जुलाई को बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। कंपनी को नई Seltos के लिए कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। इस बारे में देश में Kia की यूनिट के मैनेजिंग डायरेक्टर, Tae Jin Park ने कहा, “हमें कंपनी के सबसे सफल ब्रांड – Seltos की प्री-बुकिंग शुरू कर खुशी है। हमें विश्वास है यह मौजूदा Seltos की तरह कंपनी की ग्रोथ की यात्रा को आगे बढ़ाएगी।” कंपनी ने इस SUV के अपग्रेडेड वर्जन में पैनोरैमिक सनरूफ, नए डिजाइन की ग्रिल और हेडलैम्प और पहले से पावरफुल 157 bhp के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह नए Pewter Olive कलर में भी उपलब्ध होगी।
Kia ने भारत में केवल चार वर्षों में 10 लाख कारों का प्रोडक्शन कर लिया है। कंपनी ने अपने सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क को भी बढ़ाया है। Kia का टारगेट नए सेगमेंट्स में एंट्री के साथ अपना मार्केट शेयर बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का है। कंपनी की आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में फैक्टरी है। कंपनी ने लगभग चार वर्ष पहले देश में Seltos की बिक्री शुरू की थी। कंपनी की 10 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन को पूरा करने वाला व्हीकल Seltos का नया वर्जन है।
पिछले महीने Seltos SUV की बिक्री भारत में पांच लाख यूनिट्स को पार कर गई थी। कंपनी का कहना है कि यह देश में बिक्री का यह आंकड़ा सबसे तेजी से हासिल करने वाली SUV है। इसका मुकाबला Hyundai की Creta और Maruti Suzuki की Grand Vitara जैसी SUV से होता है। पिछले चार वर्षों से Kia के लिए देश में Seltos सबसे अधिक बिक्री वाला मॉडल है। कंपनी की बिक्री में इसकी 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। यह विदेशी मार्केट्स में कंपनी का सबसे अधिक एक्सपोर्ट होने वाला मॉडल भी है। कंपनी ने देश में बनी इसकी 1.35 लाख यूनिट्स से अधिक का कई देशों में एक्सपोर्ट किया है।