वहीं शो में एंट्री करने के पहले ही वीक में एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से रुही चतुर्वेदी 16 जुलाई को बाहर हो गई हैं। रोहित शेट्टी ने रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह का नाम एविक्शन के लिए चुना था। जिसमें दोनों को एक टास्क दिया गया था। जिसे रूही चतुर्वेदी हार गई और उन्हें इस शो से बाहर जाना पड़ा।
रोहित शेट्टी ने पार्टनर कार टास्क के लिए दो टीम बनाया था। जिसके पहली टीम में रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह और दूसरी टीम में शीजान खान और रोहित रॉय थे। इस टास्क में शीजान खान और रोहित रॉय की जीत हुई जबकि रूही और अंजुम ये टास्क हार गई। जिसके बाद दोनों के बीच एलिमिनेशन टास्क हुआ।
इस टास्क में रूही और अंजुम को चैन से बांधकर तीन ताले लगा दिए गए थे। जिसकी चाबी उन्हें सांपों से भरे डिब्बे में से ढूंढकर ताले को खोलना था। इस टास्क को अंजुम फकीह ने 12 मिनट में पूरा कर लिया जबकि रूही चतुर्वेदी रोहित शेट्टी की मदद के बावजूद भी ये टास्क हार गईं। उन्होंने बाद में बताया कि वो सांपों को देखकर घबरा गई थीं। बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है।






