Kharge Remark on Amit Shah at Jaipur Rally : राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओं का आज महाजुटान हुआ। संविधान बचाओ रैली (Save Constitution Rally) के मंच पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत तमाम बड़े नेता एकत्रित हुए। इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने संसद (Parliament) में अमित शाह (Amit Shah) के बाबा साहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) वाले पुराने बयान को याद करते हुए एक तीखा और चौंकाने वाला बयान दिया।
खरगे ने कहा कि अमित शाह बोलते हैं कि अगर हम बाबा साहेब अंबेडकर का इतना नाम लेते तो स्वर्ग (Heaven) पहुंच जाते। इसी बात को निशाना बनाते हुए खरगे ने कहा, “हमने भी तय किया है कि इस बार आपको स्वर्ग भेजकर रहेंगे।” खरगे ने आगे कहा कि स्वर्ग भेजने का फैसला यमराज (Yamraj) करेंगे।
बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए खरगे ने संविधान सभा (Constituent Assembly) के योगदान को याद दिलाया और कहा कि अगर अंबेडकर समय नहीं देते, तो आज भारत (India) को ऐसा संविधान नहीं मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि आज वही लोग बाबा साहेब का नाम लेते हैं जो उनके विचारों के खिलाफ काम कर रहे हैं। खरगे ने व्यंग्य करते हुए कहा, “जो झूठ बोलते हैं, उन्हें स्वर्ग में जगह मिलेगी या नहीं, इसका निर्णय यमराज ही करेंगे।”
खरगे का सीधा इशारा अमित शाह की ओर था। दरअसल, पिछले साल संसद सत्र (Parliament Session) के दौरान अमित शाह ने लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस के नेता भगवान का नाम उतनी श्रद्धा से लेते, जितना वे अंबेडकर का नाम लेते हैं, तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। उस बयान को कांग्रेस ने जमकर उछाला था और इसे दलित विरोधी (Anti-Dalit) बताते हुए अमित शाह से माफी मांगने की मांग की थी।
जयपुर रैली में खरगे ने इस बयान का हवाला देते हुए अमित शाह को घेरने का प्रयास किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की। रैली के मंच से संविधान और लोकतंत्र (Democracy) बचाने की अपील करते हुए नेताओं ने केंद्र सरकार (Central Government) पर भी हमला बोला।