कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी समर्थकों ने जारी किया नया पोस्टर, भारत को फिर दी धमकी

0
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी समर्थकों ने जारी किया नया पोस्टर, भारत को फिर दी धमकी

Khalistani New Poster: भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय दूतावास के घरों को घेरने की धमकी से पहले खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में भी खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाया है. नए पोस्टर को ‘वांटेड’ शब्द के साथ सरे शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले ‘किल इंडिया’ शीर्षक के साथ पोस्टर जारी किए गए थे. जिन्हें पाकिस्तानी हैंडल के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया गया था. 

अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने ब्रिटिश कोलंबिया में जो अपने नए पोस्टर लॉन्च किए हैं उनमें भी प्रमुख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिक्र है. बता दें कि निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में गुरु नानक सिंह गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद एसएफजे ने उनकी हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया.

पिछले महीने भी लगाए थे पोस्टर 

फिलहाल हत्या की जांच कर रही इंटीग्रेटेड होमीसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम या इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) ने हत्यारों का कोई मकसद नहीं बताया है. इसी तरह के कई पोस्टर पिछले महीने ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में विभिन्न स्थानों पर दिखाई दिए थे. सरे, बीसी स्थित फ्रेंड्स ऑफ कनाडा एंड इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मनिंदर गिल ने कहा कि उनके संगठन ने खालिस्तानी पोस्टरों की निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर को उन्हें प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. पिछली बार की तरह इस बार भी नए पोस्टर जनमत संग्रह आयोजित करने से पहले सामने आए हैं.

एस जयशंकर ने उठाया था सुरक्षा का मुद्दा 

नए पोस्टर में भी इंडियन हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में भारत के वाणिज्य दूतावास जनरल अपूर्व श्रीवास्तव पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया गया है. बताते चलें कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जुलाई में जकार्ता में एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) की बैठक से इतर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली से मुलाकात के दौरान भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments