चंडीगढ़, 30 मार्च (The News Air) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)को पंजाब सरकार लगातार परेशान कर रही है। वहीं दूसरी ओर विदेशों में खालिस्तान समर्थक भारत के खिलाफ तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर दबाव बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (M Bhagwant Mann) के परिवार को निशाने पर ले लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान को धमकी देने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि खालिस्तान समर्थक सीएम मान के बच्चों को अमेरिका में घेरने की भी योजना बना रहे हैं.
दरअसल, इस बात का खुलासा एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हुआ है, जिसे पटियाला के एक वकील ने शेयर किया है। इसमें मुख्यमंत्री मान की बेटी सीरत कौर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा धमकी देने और गाली-गलौज करने की पोस्ट शेयर की गई थी.
मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ग्रेवाल ने वकील हरमीत बराड़ का एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है. इसमें उन्होंने लिखा था कि बच्चों को डरा धमका कर और गाली देकर क्या आप खालिस्तान हासिल कर पाओगे? इंदरप्रीत दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती है।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और इंद्रप्रीत 2015 में अलग रहने लगे थे और बाद में उनका तलाक हो गया था। अब भगवंत मान की शादी डॉ. गुरप्रीत कौर मान से हुई है। आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले साल 16 मार्च को दोनों बच्चे सीरत और दिलशान अपने पिता भगवंत मान के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारत आए थे.