Kerala Local Body Election Results: केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों ने ही सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के गढ़ में ही पार्टी को पसीना आ रहा है। तिरुवनंतपुरम, जिसे कांग्रेस का अभेद किला माना जाता था, वहां अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बड़ी सेंध लगाती हुई नजर आ रही है।
थरूर के गढ़ में बीजेपी का ‘खेल’
सभी की निगाहें शशि थरूर के संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम पर टिकी हैं। यहां नगर निगम के 101 वार्डों के परिणाम चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, 45 वार्डों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं, जो कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) 17 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी का गठबंधन (NDA) 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF महज 11 सीटों पर सिमटती दिख रही है। यह आंकड़े बताते हैं कि थरूर के किले में बीजेपी दूसरे नंबर की बड़ी ताकत बनकर उभर रही है।
शपथ ग्रहण और मतदान के आंकड़े
निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर की सुबह 11:00 बजे तय किया गया है। बता दें कि केरल के 14 जिलों में दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में तिरुवनंतपुरम समेत छह जिलों में वोट डाले गए थे। कुल मिलाकर 11 और 13 नवंबर को हुए मतदान में 73.57 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान एर्नाकुलम जिले में 73.96% दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान पठानमथिट्टा जिले में 66.35% रहा।
मोदी की तारीफ भी नहीं आई काम?
शशि थरूर को लेकर यह नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से वह पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे थे। थरूर ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के डेलिगेशन में शामिल होने का फैसला किया था और पुतिन के डिनर में भी शिरकत की थी। इतना ही नहीं, वह लगातार पीएम मोदी की तारीफों के पुल भी बांध रहे थे, जिसके बाद अटकलें थीं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन नतीजों से साफ है कि बीजेपी उन्हें उनके ही गढ़ में सियासी झटका देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
विधानसभा चुनाव 2026 की आहट
इन नतीजों का सीधा असर आने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ना तय माना जा रहा है। केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और यह निकाय चुनाव सभी दलों—एलडीएफ, यूडीएफ और एनडीए के लिए लिटमस टेस्ट की तरह हैं। फिलहाल के रुझानों को देखें तो कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है, जबकि बीजेपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
तिरुवनंतपुरम के शुरुआती 45 वार्डों में LDF 17 और NDA 16 सीटों पर आगे।
-
कांग्रेस (UDF) अपने ही गढ़ में 11 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर पिछड़ी।
-
केरल निकाय चुनाव में कुल 73.57% मतदान हुआ; एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा वोटिंग।
-
जीते हुए प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा।






