एमसीडी में 600 कच्चे कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने पर केजरीवाल का मेयर को पत्र

0
mcd employee delhi

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (The News Air): दिल्ली नगर निगम की “आप” सरकार ने वहां वर्षों से कार्यरत 600 कच्चे सफाई कर्मचारियों को बुधवार को पक्का कर उन्हें और उनके परिवार को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। सिविक सेंटर में आयोजित सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम आतिशी के साथ बतौर मुख्य अतिथि “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना था, लेकिन वह दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से इसमें शामिल नहीं हो पाए। लिहाजा, अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय को पत्र लिख कर कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर खेद व्यक्त किया है और नियमित होने वाले सभी कच्चे सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई दी है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय को लिखी चिट्ठी में कहा है कि आज 600 से ज़्यादा कच्चे सफाई कर्मचारियों के पक्का होने पर मैं उन्हें और उनके परिवारों को बहुत बहुत बधाई देता है। दीवाली के मौके पर इस से बड़ी खुशखबरी उनके परिवारों के लिए और क्या हो सकती है। इसके पहले भी हम लोग अभी तक हजारों ऐसे कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं।

उन्होंने कहा है कि आज इस कार्यक्रम में किसी व्यस्तता के कारण मैं शामिल नहीं हो पा रहा। इसके लिए मैं सबसे माफी चाहता है। एमसीडी में हमारी सरकार बनने के बाद से सफाई कर्मचारियों को हर महीने के पहले हफ्ते में सैलरी मिल जाती है। पहले हमारे गरीब भाइयों को कई कई महीने सैलरी नहीं मिलती थी और अपनी सैलरी लेने के लिए उन्हें धरने प्रदर्शन करने पड़ते थे। लेकिन अब इन्हें हर महीने टाइम पर सैलरी मिल जाती है।

अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि हमारे इन सब कामों की वजह से सभी सफाई कर्मचारी, ग्रासकर पूरा बाल्मीकि समाज, आम आद‌मी पार्टी की सरकार को दिल से बहुत बहुत आशीर्वाद देते हैं। हमारे इन गरीब भाइ‌यों की दुआएं ही हमारी कमाई है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा है कि जब मैं जेल में था तो दूसरी पार्टी वालों ने दिल्ली के लोगों को कई तरह से परेशान किया। जगह जगह लोगों के काम रोके। लोग आकर मुझे अपनी पीड़ायें बता रहे हैं। मैं एक एक करके सबके रुके काम करवा रहा हूं। इस वर्ष दिल्ली नगर निगम में अनुसूचित जाति समाज से मेयर बनना था। जेल से निकलने पर मुझे पता चला कि साजिश के तहत मेरे पीछे से इन्होंने मेयर के चुनाव भी नहीं करवाए। इन्होंने जान बूझकर अनुसूचित जाति समाज के लोगों का हक छीना। ये किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

अंत में उन्होंने कहा है कि मैं एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय से निवेदन करता हूं कि तुरंत मेयर के चुनाव करवा कर अनुसूचित जाति समाज को उनका हक दिलवाया जाए।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments