नई दिल्ली, 04 जनवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली की जनता को पानी के गलत बिल माफ करने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हैं, उनके सारे बिल माफ किए जाएंगे। उन्होंने पानी के गलत बिलों से परेशान दिल्ली के लोगों से कहा कि जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल ग़लत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है। मुझे जेल भेज पीछे से पता नहीं क्या किया कि लोगों के हर महीने हजारों- लाखों रुपए के बिल आने लगे। हमारे दिल्ली के लोग किसी भी बात से दुखी और परेशान हों, हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार पिछले 10 साल से लोगों को फ्री पानी उपलब्ध करा रही है। हर महीने 20-20 हजार लीटर पानी हर परिवार को मुफ्त दिए जाते हैं। दिल्ली में लगभग 12 लाख से ज्यादा परिवारों के बिल जीरो आते हैं। लेकिन मुझे जेल भेज पीछे से पता नहीं क्या किया। कुछ तो गडबड़ की कि लोगों के हर महीने हजारों- लाखों रुपए के बिल आने लगे। लोग अपने पानी के बिलों को लेकर त्रस्त हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे दिल्ली के लोग किसी भी बात से दुखी और परेशान हो हम ये बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसलिए मैंने और भी कई मंचों से ऐलान किया है लेकिन आज सार्वजनिक और औपचारिक रूप से ऐलान करता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल गलत आए हैं, उनके हजारों लाखों रुपए के बिल गलत हैं। तो उन लोगों को अपने पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं है। वो इंतजार करें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव के बाद हम उनके गलत बिल माफ कर देंगे। यह मेरा सब लोगों से वादा है। यह मेरी दिल्ली के सभी लोगों को गारंटी है। लोगों को चिंतित या परेशान होने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
केजरीवाल की अन्य गारंटियां
1- दिल्ली के ऑटो वालों को गारंटी : गत 10 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो वालों को अपनी पहली गारंटी दी थी। इसमें उन्होंने ऑटोवालों से पांच वादे किए हैं। पहला, ऑटो वाले की बेटी की शादी में सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। दूसरा, साल में दो बार, होली और दीपावली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए हर ऑटोवाले को दिए जाएंगे। तीसरा, हर ऑटोवाले का 10-10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5-5 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाया जाएगा। चौथी, ऑटो वालों के बच्चों को किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए कोचिंग की जरूरत है तो उसकी फीस सरकार देगी। पांचवीं, सरकार फिर से पूछो एप को चालू करेगी।
2- डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना : इस योजना के तहत दलित समाज के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पूरी वित्तीय मदद की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण दलित समाज के योग्य छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस योजना के तहत बच्चे का केवल विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला होना जरूरी है। इसके बाद दिल्ली सरकार इन छात्रों की ट्यूशन फीस, यात्रा, रहने और पढ़ाई से जुड़े सभी खर्च उठाएगी, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।
3- महिला सम्मान राशि योजना : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला सम्मान राशि देने की गारंटी दी है। इस योजना के तहत आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए महिला को दिल्ली का निवासी और वोटर लिस्ट में नाम होना आवश्यक है। अगर महिला पूर्व या वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रही है, सांसद, एमएलए, पार्षद या पेंशनर्स है तो वह इसके लिए पात्र नहीं होगी।
4- संजीवनी योजना : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को शानदार और मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए संजीवनी योजना की गारंटी दी है। इसके तहत बुजुर्ग अपना इलाज निजी या सरकारी किसी भी अस्पताल में करा सकते हैं और उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
5- पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना : अरविंद केजरीवाल ने यह गारंटी दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को दी है। इस योजना का उद्देश्य आध्यात्मिक योगदान और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए पुजारियों और ग्रंथियों के प्रयासों का सम्मान करना है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर पुजारी और ग्रंथी को करीब 18 हजार रुपए महीना दिए जाएंगे।