नई दिल्ली, 17 फरवरी (The News Air) दिल्ली के शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ED द्वारा बार-बार समन जारी करने के बाद शनिवार (17 फरवरी) को राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। बता दें कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में केजरीवाल को ED के कहने पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने पेश होना था। हालांकि, वो कोर्ट में पेश न होने की दलील देते हुए कहा कि वो बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से वह पेश नहीं हो पा रहे हैं। अगली तारीख पर आ जाऊंगा। इसके बाद 16 मार्च को अब इस मामले की अगली सुनवाई होने वाली है। वहीं दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत पर चर्चा भी होने वाली है।
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने वकील के द्वारा पेशी से छूट के लिए एप्लीकेशन लगाई थी। इससे पहले ED ने केजरीवाल को 6 बार दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था। हालांकि, वो हर बार ED के सामने पेश नहीं हो रहे थे। इसके बाद ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।