SIA Raid on Kashmir Times जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मीडिया संस्थान के दफ्तर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की इस रेड ने हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि एक अखबार के दफ्तर के अंदर से AK-47 की गोलियां और हैंड ग्रेनेड मिलना कोई मामूली बात नहीं है।
सुबह के करीब 6 बज रहे थे जब जम्मू में एजेंसी की टीम हरकत में आई। अधिकारियों ने सबसे पहले ‘कश्मीर टाइम्स’ (Kashmir Times) के मैनेजर संजीव केरनी को उनके घर से फोन किया और फौरन दफ्तर आकर ताला खोलने को कहा। जैसे ही शटर उठा और एजेंसी के अधिकारी अंदर दाखिल हुए, वहां का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए।
दफ्तर में छिपा था मौत का सामान
तलाशी अभियान के दौरान टीम को वहां से AK-47 राइफल के 14 कारतूस, पिस्तौल और यहां तक कि हैंड ग्रेनेड भी मिले। सिर्फ हथियार ही नहीं, एजेंसी ने मौके से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। यह वही शक था जिसके आधार पर यह रेड की गई थी—एजेंसी को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इस हेड ऑफिस में कुछ आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामान छिपाकर रखा गया है।
अमेरिका से चल रही थी अखबार की कमान
खबरों के मुताबिक, मशहूर पत्रकार वेद वसीन द्वारा शुरू किए गए इस अखबार ने जम्मू से अपना प्रिंट संस्करण कुछ समय पहले ही बंद कर दिया था। अब यह मुख्य रूप से ऑनलाइन ही संचालित हो रहा था। वेद वसीन के निधन के बाद अखबार की जिम्मेदारी उनकी बेटी अनुराधा वसीन और उनके पति प्रबोध जामवाल के कंधों पर थी।
हालाँकि, एजेंसी की रिपोर्ट बताती है कि ये दोनों ही इस वक्त अमेरिका में रह रहे हैं। वेबसाइट पर प्रबोध को संपादक और अनुराधा को प्रबंध संपादक के तौर पर दर्शाया गया है। मालिकों की गैर-मौजूदगी में दफ्तर से हथियारों का मिलना जांच की सुई को और गहरा कर देता है।
आतंकी विचारधारा के समर्थन का आरोप
SIA की यह कार्रवाई किसी सामान्य अनियमितता के लिए नहीं थी। एजेंसी के मुताबिक, यह रेड राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता और आतंकवादी विचारधाराओं का समर्थन करने के गंभीर आरोपों के चलते की गई है। जब्त किए गए सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और मैनेजर समेत संबंधित लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी इस अखबार के दफ्तरों पर देश विरोधी कंटेंट को लेकर छापेमारी हो चुकी है।
क्या है 10 नवंबर के ब्लास्ट का कनेक्शन?
दरअसल, यह कार्रवाई दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट के बाद देश भर में चल रही ताबड़तोड़ जांच का हिस्सा मानी जा रही है। उस धमाके के बाद से जम्मू समेत कई शहरों में लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस की जांच के तार फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से भी जुड़े थे, जहां डॉ. उमर, डॉ. आदिल, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन जैसे नामों का पर्दाफाश हुआ था। अब जम्मू के मीडिया हाउस में हथियारों का मिलना उसी कड़ी का अगला और खौफनाक हिस्सा माना जा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
जम्मू स्थित ‘कश्मीर टाइम्स’ के ऑफिस से AK-47 के 14 कारतूस और हैंड ग्रेनेड बरामद।
-
SIA ने सुबह 6 बजे मैनेजर संजीव केरनी को बुलाकर शुरू की छापेमारी।
-
अखबार के मालिक अनुराधा वसीन और प्रबोध जामवाल फिलहाल अमेरिका में हैं।
-
यह कार्रवाई 10 नवंबर को दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच से जुड़ी बताई जा रही है।






