Karnataka: रक्षा के मामले में सबसे बड़ा योगदानकर्ता होगा कर्नाटक

0
Karnataka
Karnataka | रक्षा के मामले में सबसे बड़ा योगदानकर्ता होगा
नई दिल्ली (The News Air): बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ये एशिया के सबसे बड़े एयर शो के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया है।  तो वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का भी एयरोशो को लेकर बयान सामने आया है। 

कर्नाटक सबसे बड़ा योगदान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस दौरान कहा कि भारत को भविष्य में सबसे बड़ी वैश्विक शक्ति बनाने के लिए, अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था और रक्षा के मामले में कर्नाटक सबसे बड़ा योगदानकर्ता होगा। 

रक्षा क्षेत्र में भारत की क्षमता 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह भी कहा कि आकार, प्रदर्शन और प्रदर्शन के मामले में एयरोशो का यह संस्करण वास्तव में विशेष है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े एयरशो में से एक है। भारत ने एक बार फिर रक्षा क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित की है।

 17 फरवरी तक चलेगा एयरोशो 

गौरतलब है  कि यह एयर शो 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगा।  इस दौरान शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित होगा।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments