नयी दिल्ली (The News Air): कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karanataka Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP)की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र (BJP Manifesto) को ‘झूठ-लूट घोषणापत्र’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि लोग सत्तारूढ़ पार्टी के ‘झूठ’ और ‘बकवास जुमलों’ से तंग आ चुके हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने ट्वीट किया कि यह कुछ नहीं, बल्कि बीजेपी का झूठ-लूट घोषणापत्र है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत तीन गुना बढ़ा दी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में साल में दो सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। आज कर्नाटक में भी हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया गया।
देश के लोग जुमलों से तंग आ चुके हैं
रमेश ने दावा किया कि लोग महंगाई, भाजपा के झूठ और बकवास जुमलों से तंग आ चुके हैं। 10 मई को कर्नाटक की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का वादा किया है। बीजेपी ने कहा कि वह गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों को उगादि, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करेगी। (एजेंसी)
Modi govt has tripled the price of LPG cylinder in the last 9 years.
Last election in UP, BJP promised 2 free cylinders in a year.
Today in Karnataka, JhootLoot BJP Moneyfesto has promised 3 free cylinders in a year.
People are fed up of price rise, BJP’s lies and their bogus…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 1, 2023