शादी के लिए टाइम कब है?
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब करण से शादी को लेकर पूछा गया तो करण ने कहा, ‘मैं तो मार्च में शादी करने को तैयार हूं’। मगर ‘नागिन’ खत्म ही नहीं हो रहा है। तेजस्वी ने ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद ‘नागिन’ साइन कर लिया था, लेकिन ये तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा।
यह भी पढ़ें
फिर करण ने तेजस्वी से मजाक में पूछते हुए कहा कि क्या जरूरत थी इतना सक्सेसफुल सीजन देने की और बाद में यह भी पूछते हैं कि तुम्हारे पास शादी के लिए टाइम कब है?
फैमिली वाले भी हैं तैयार
गौरतलब है कि करण ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि ‘बिग बॉस’ के बाद तो उनके परिवार वाले भी तैयार थे, लेकिन हमारे काम की कमिटमेंट्स को लेकर देरी हो रही है। आपको बता दें कि फैंस करण और तेजस्वी की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं। साथ ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को प्यार से तेजरन के नाम से बुलाते हैं।
जहां तेजस्वी इस वक्त ‘नागिन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं करण भी अपने नए टीवी शो ‘इश्क में घायल’ से फैंस का दिल जीतने के लिए जुटे हुए हैं।