एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show), जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा था, को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो बंद हो रहा है। कुछ घंटे पहले शो की अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेट से केक काटते हुए एक फोटो शेयर की है और इस बार के सीजन की रैपअप की घोषणा की है। वहीं, कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने भी शो के बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूरी कास्ट ने 1 मई को शो के आखिरी एपिसोड के लिए शूटिंग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दूसरा सीजन भी जल्दी शुरू होगा।
इतनी जल्दी बंद हुआ The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show महीनेभर में ही बंद हो गया। इस खबर से सभी बहुत ज्यादा हैरान है। ऐसा पहली बार है देखने को मिला कि कपिल शर्मा का शो इतनी जल्दी बंद हो गया। बता दें कि शो का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर 30 मार्च को किया गया था। शो के पहले गेस्ट रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी थे। वहीं, दूसरे एपिसोड में क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नजर आए थे। परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर शो तो जोर शोर से शुरू हुआ लेकिन इसे वैसे व्यूअज नहीं मिले जैसे की उम्मीद की जा रही थी। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर शो के लिए चार्ज लगता है और ज्यादा लोगों के पास इसका सब्सक्रिप्शन नहीं है। यह भी शो के बंद होने की एक बहुत बड़ी वजह बताई जा रही है। जबकि जब कपिल का शो टीवी पर आता था तो इसे सभी फ्री में देखते थे।
कपिल शर्मा ने चार्ज किए 25 करोड़
जी न्यूज की मानें तो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के 5 एपिसोड के लिए कपिल शर्मा ने 25 करोड़ रुपए फीस ली। उन्हें एक एपिसोड के लिए नेटफ्लिक्स ने 5 करोड़ रुपए दिए। शो के बाकी कलाकारों के मुकाबले कपिल ने सबसे ज्यादा कमाई की। वहीं, शो को लेकर कीकू शारदा ने खुलासा किया है कि ये टेंपरेरी बंद हो रहा है। हमने 13 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। पहले सीजन खत्म हो गया है और दूसरा सीजन जल्द शुरू होगा।