कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी को लेकर चर्चा में रहते हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते रहते हैं. 41 वर्षीय कॉमेडियन सभी के फेवरेट हैं. कपिल फिलहाल देश के नंबर वन कॉमेडियन हैं. वो एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. कॉमेडियन ने 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी की है.
प्रीति सिमोस संग रिश्ते में थे कपिल
गिन्नी चतरथ से शादी करने से पहले कपिल प्रीति सिमोस के साथ रिश्ते में थे जो एक टीवी निर्माता हैं. उन्होंने द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का भी निर्माण किया है. साल 2018 तक दोनों लगभग आठ साल तक साथ रहे. दोनों का रिश्ता क्यों खत्म हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कॉमेडियन ने एक बार कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के एक एपिसोड में अपने स्कूल की लव स्टोरी का खुलासा किया था.
पिज्जा की वजह से हुआ था ब्रेकअप
क्लिप को हाल ही में कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है. कपिल एक लड़की के साथ रिलेशन में थे जब वह 12वीं क्लास में पढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने 80 रुपये के लिए उस लड़की के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया था. वीडियो में कपिल ने साझा किया कि वह लड़की को अपने स्कूटर में डेट के लिए ले गए. उस वक्त पिज्जा नया आया था और उनकी जेब में सिर्फ 80 रुपये थे.
तुम समय बिताने आये हो या पिज्जा खाने…
कपिल ने आगे कहा, ‘मैंने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि दो पिज्जा और एक कोल्ड ड्रिंक की कीमत 80 रुपए होगी. लेकिन एक पिज्जा खाने के बाद उसने दूसरा मांगा और मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया.’ इस छोटी सी बात पर वह अलग हो गये. सिर्फ यही नहीं उस रेस्टोरेंट में सबके सामने उसका मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कहा, “तुम यहाँ मेरे साथ समय बिताने आए हो, या यहाँ पिज़्ज़ा खाने आए हो.”
2018 में की गिन्नी संग शादी
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. 2005 में वह गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन देने गए् वहां दोनों की मुलाकात हुई. लेकिन कपिल अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए और इसने दोनों के बीच दूरियां पैदा कर दीं. लेकिन आखिरकार साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. गिन्नी और कपिल के दो बच्चे अनायरा और त्रिशान हैं.