Kapil Dev On Virat Kohli & Gautam Gambhir: आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भीड़ गए थे. इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, कपिल देव ने कहा कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल के दौरान जो वह मेरे लिए काफी दुखदायी था.
गौतम गंभीर और विराट कोहली को कपिल देव ने आड़े हाथों लिया…
कपिल देव आगे कहते हैं कि विराट कोहली वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. वहीं, गौतम गंभीर संसद के सदस्य हैं, तो दोनों को इस तरह पेश नहीं आना चाहिए… बहरहाल, कपिल देव का बयान सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर गौतम गंभीर और विराट कोहली के रवैये से बेहद नाखुश नजर आए.
गौतम गंभीर और विराट कोहली का विवादों से है पुराना नाता!
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर आमने-सामने हो गए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉइंट्स मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद देखने को मिला था. हालांकि, गौतम गंभीर और विराट कोहली का विवादों से पुराना नाता रहा है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2013 में भिड़ गए थे. इसके बाद कई मौकों पर गौतम गंभीर और विराट कोहली को उलझते देखा गया. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर और विराट कोहली पर अपनी भड़ास निकाली है.