Kangana ने Diljit पर साधा निशाना, कहा खालिस्तानियों का समर्थन करने पर हो…

0
Kangana takes a dig at Diljit
Kangana takes a dig at Diljit

मुंबई, 22 मार्च (The News Air) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को निशाने पर लिया और उन्हें खालिस्तानियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार तक करने की मांग कर डाली। कंगना ने इंस्टाग्राम पर इन दिनों पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे एक पॉपुलर मीम का उदाहरण देते हुए पंजाबी सिंगर को टैग करते हुए लिखा दिलजीत जी ‘पल्स आगई पल्स’।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फूड डिलीवरी ग्रुप की एक पोस्ट शेयर की। इसमें कई तरह की दाल दिखाई गई, जिस पर ‘पल्स आगई पल्स’ लिखा हुआ था।

कंगना ने दिलजीत को टैग करते हुए लिखा ‘सिर्फ कह रही हूं’। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खालिस्तान स्टिकर जोड़ा, जिसमें क्रॉस लगा हुआ था।

कैप्शन के लिए, उन्होंने लिखा: दिलजीत दोसांझ जी पोल्स आगई पोल्स।

कंगना ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोग याद रखें अगला नंबर तुम्हारा है, पोल्स आ चुकी है। ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी। कंगना और दिलजीत इससे पहले 2020 में जुबानी जंग में उलझे थे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments