बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) फिलहाल फिल्मों से दूर है, लेकिन लगातार वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में है. हाल ही में कार्तिक आर्यन और आमिर के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो फैंस को काफी पसन्द आया था. इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आमिर को लेकर एक टवीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पंगा गर्ल ने आमिर को बेचारा तक दिया.
शोभा डे के बुक लॉन्च पर आमिर खान
दरअसल, लेखिका शोभा डे के बुक लॉन्च के मौके पर आमिर खान शामिल हुए. इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि अगर कभी उन पर बायोपिक बनी तो उनका किरदार कौन निभाएगा. इसपर उन्होंने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का नाम लिया. लेकिन इस दौरान शोभा डे ने उन्हें कंगना रनौत का नाम याद दिला दिया.
कंगना ने आमिर खान को कहा ‘बेचारा’
इसपर आमिर खान ने कहा, हां, वह भी इसे अच्छी तरह से करेगी. कंगना इसे बखूबी निभाएंगी. वह एक मजबूत अभिनेत्री हैं, वह बहुत बहुमुखी हैं. लेकिन कंगना एक्टर के जवाब से इम्प्रेस नहीं हुई. इस बुक लॉन्च का एक वीडियो कंगना के एक फैन पेज ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा, बेचारा आमिर खान… हा हा उन्होंने ऐसा ढोंग करने की पूरी कोशिश की जैसे उन्हें पता ही न हो कि मैं केवल तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री हूं.
कंगना ने कही ये बात
कंगना रनौत ने आगे लिखा, मेरे पास पहले से ही चार राष्ट्रीय पुरस्कार हैं और एक पद्मश्री मेरे प्रशंसकों ने याद दिलाया कि मुझे यह भी याद नहीं है कि मेरे पास कितने हैं. साथ ही उन्होंने शोभा जी को उनकी नई किताब के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं शोभा जी का किरदार निभाना पसंद करूंगी.
इस फिल्म में नजर आए थे आमिर खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह के साथ देखा गया था. इसे 11 अगस्त, 2022 को रिलीज किया गया था. यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म 1994 के ऑस्कर विजेता फॉरेस्ट गंप की रीमेक थी, जिसमें टॉम हैंक्स ने अभिनय किया था.