Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाया है। वह ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो दमदार एक्टिंग से अकेले किसी फिल्म को हिट करा सकती हैं। थलाइवी, पंगा, धाकड़ जैसी फिल्मों ने उनके अभिनय का लोहा मनवाया है। कंगना बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री भी हैं। 16 साल की उम्र से एक्टिंग में जलवा बिखेर रहीं कंगना ने अब तक करोड़ों की संपत्ति (Kangana Ranaut Networth) बनाई है। आज बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने गुरुओं के प्रति आभार और प्रेम प्रगट करते हुए, विरोधियों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने मुझे आगे बढ़ते रहना और लड़ना सिखाया। साथ एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों से माफी मांगी है जिन्हें उन्होंने किसी तरह से दुखी किया है। कंगना रनौत इस वीडियो में भारतीय साड़ी और ज्वेलरी में दिखाई दे रही हैं।
कंगना ने वीडियो में कही दिल की बात
कंगना रनौत बेहतरीन एक्टिंग के अलावा बेबाकपन के लिए भी जानी जाती हैं। बात वर्कफ्रंट की हो या सामाजिक मुद्दों की, एक्ट्रेस हमेशा खुलकर अपनी राय रखती हैं। कई बार इस वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है. पर कंगना पहले ही कह चुकी हैं कि उन्हें ट्रोर्ल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। यही चीजें उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती हैं।बर्थडे पर कंगना रनौत ने अपने हेटर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया है। कंगना कहती हैं, ‘जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मेरे माता-पिता, मेरी कुलदेवी मां अंबिका जी, जिन्होंने मुझे जन्म दिया, मेरे सारे गुरू श्री सद्गुरु जी, स्वामी विवेकानन्द जी, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, जो मेरे साथ काम करते हैं, मेरे फैंस, सबका आभार व्यक्त करती हूं।
कंगना रनौत की कुल नेटवर्थ
आपको बतादे कि बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की नेटवर्थ 94 करोड़ है। वह हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं वहीं पूरे साल में उनकी कमाई 15 करोड़ के आसपास होती है। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस एक ऐड के करोड़ों चार्ज करती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कंगना एक फिल्म के कितने चार्ज करती हैं। रिपोर्ट की माने तो कंगना रनौत एक फिल्म के लिए 15 से 17 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह एंडोर्समेंट के लिए 3,3.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। लेकिन, पिछले कुछ सालों अब कंगना की नेटवर्थ में इजाफा रहा है। एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अब फिल्में प्रोड्यूस भी करती हैं उनका खुद का शानदार प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘मणिकर्णिका फिल्म’ रखा है।

कंगना रनौत की कुल प्रॉपर्टी
वहीं कंगना रनौत की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके तीन घर हैं। मुंबई के खार वेस्ट स्थित ऑर्किड ब्रीज रोड पर कंगना रनौत का आलीशान फ्लैट है। इसके अलावा होम टाउन मनाली में भी कंगना का आलीशान बंगला है। जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ से ज्यादा है। साल 2017 में कंगना ने पाली हिल में एक बिल्डिंग ली थी।

कंगना रनौत की लग्जरी गाड़ियां
इसके अलावा कंगना रनौत बाकी सितारों की तरह लग्जरी गाड़ियों का भी शौंक रखती हैं। सबसे पहले बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज गाड़ी खरीदी थी। इसके अलावा कंगना के पास मर्सिडीज बेंज GLE समेत और भी महंगी गाड़ियां हैं। जिसकी कीमत तकरीबन 1.25 करोड़ के आस-पास है।

कई विवादों में जुड़ चूका है धाकड़ गर्ल का नाम
एक बार कंगना ने बच्चा पैदा करने को लेकर ऐसा कुछ बोल दिया था जिसके बार उनके खूब ट्रोल किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान जब कंगना ने कहा कि वह जल्द शादी कर सकती हैं, तो उनसे बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया। तब कंगना ने कहा था कि वह शादी केवल बच्चे पैदा करने के लिए नहीं करना चाहती हैं। उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई थी। इसके इलावा आपकों बतादें कि एक समय ऐसा भी था जब कंगना रनौत और ऋतिक रोशन एक दूसरे के प्यार में डूबे थे। वहीं जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो कंगना ने ऋतिक पर खूब भड़ास निकाली। कंगना ने ऋतिक से ब्रेकअप के बाद कहा कि जब भी अब वह मुझे देखता है तो दूर से ही अपना रास्ता बदल लेता है। कंगना के इस बयान के बाद भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया।







