नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (The News Air): पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. इस मैच में कामरान गुलाम ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया. टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें मौका दिया गया था और उन्होंने इसे अच्छी तरीके इस्तेमाल किया. दरअसल, जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तब उनकी टीम सिर्फ 19 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी. इस दबाव में उन्होंने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाकर इतिहास भी रच दिया. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें Live मैच में थप्पड़ लगाए जा रहे हैं. आखिर क्या है इस थप्पड़ की सच्चाई? आइये जानते हैं.
क्या सच में कामरान को लगे थप्पड़?
कामरान गुलाम शतक लगाने के बाद इस वक्त पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के मैच का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को शेयर करने के बाद दावा कर रहे हैं कि Live मैच के दौरान हारिस रउफ ने कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया था. दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शाहीन अफरीदी भी वहीं मौजूद थे. ये सभी खिलाड़ी लाहौर कलंदर्स के लिए ही खेल रहे थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. यहां तक कि फ्रेंचाइजी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया. हालांकि, यह पूरी सच्चाई नहीं है.
A lot of people are giving credit to Lahore Qalandars for Kamran Ghulam.
This is how LQ treated Kamran Ghulam, he got slapped by Haris Rauf live on TV and LQ didnt even take any action against Rauf tapeia pic.twitter.com/QJuWtYeaQb
— yang goi (@GongR1ght) October 15, 2024
दरअसल, हारिस रउफ को वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आउट करने के बाद वह एग्रेशन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच टीम के बाकी खिलाड़ी भी उनके पास पहुंचते हैं. कामरान गुलाम भी उनके सामने आते हैं और हारिस कामरान के गाल पर हाथ लगाते हैं, लेकिन वह सेलिब्रेशन ही होता है. कामरान इस पर गुस्सा होने के बजाय फिर से हारिस की छाती पर अपना हाथ थपथपा कर शाबाशी देते हैं.
कामरान गुलाम ने रचा इतिहास
कामरान गुलाम को फॉर्म से बाहर बाबर आजम की जगह लाया गया था. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ दिया. पाकिस्तान की ओर से 5 साल बाद किसी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया है. इतना ही नहीं वह इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले वो पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा कामरान पाकिस्तान में ये कारनामा करने वाले 11वें खिलाड़ी हैं. वहीं मुल्तान के मैदान पर 23 साल बाद किसी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाई है.