भाजपा के सत्ता से बाहर जाने के संकेत – कमलनाथ

0
भाजपा

भोपाल, 30 अगस्त (The News Air) मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी कमान केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में होने और प्रवासी विधायकों की तैनाती को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मप्र में भाजपा चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है, प्रचार के लिए मंत्री और विधायक भी बाहर से ला रही है, बाहरियों को ज्यादा महत्व देने के कारण संगठन में भी आपस में ठनी हुई है, मतलब सब कुछ बाहर से, ये भाजपा के सत्ता से बाहर जाने के स्पष्ट संकेत हैं।

उन्होंने आगे कहा, अब क्या भाजपा मतदाता भी बाहर से लाएगी, क्योंकि मप्र के सतर्क मतदाता तो अब इनके झांसे में नहीं आने वाले और न ही भाजपा को कोई चुनावी-घपला करने देंगे। इस बार मप्र का हर एक मतदाता सजग है क्योंकि इस चुनाव से उसका और मप्र का भविष्य तय होना है।

ज्ञात हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव के लिए प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को बनाया है। दूसरे राज्यों के 230 विधायकों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भेजकर जमीनी स्थिति का आकलन कराया है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments